Menu
blogid : 20079 postid : 1075266

आरक्षण का बीज और जाति धर्म

social
social
  • 50 Posts
  • 141 Comments

आरक्षण का बीज यहाँ हम जाति धर्म में डालेंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

पढ़ लिख कर क्या होगा इसको हमने देख लिया,
आरक्षण से मिलेगा सबकुछ यह हमने सीख लिया,
आगजनी में मर जाये या हम कुचले जाये भीड़ में,
प्यास बुझाने की खातिर पीना पड़े रक्त को नीर में,
प्रतिभा के घोड़े के उपर बोझ गधे का डालेंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

आरक्षण से क्या मिलता है इसको भी सब जान लो,
बंटवारा, अपराध बढ़ेगा इसको भी तुम मान लो,
छोटी छोटी बातों से जाति जातो में टकराव बढ़ेगा,
बच्चा बच्चा काहिल होगा आपस में भेदभाव बढ़ेगा,
राजनीति के सफल पुरोहित बंटवारे का घी डालेंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

देश की हालत बिगड रही है पूछो पहले कब सुधरी थी,
अमीर के जूतों के नीचे गरीब की अस्मत बिखरी थी,
आरक्षण का रोग पुराना कितने लोगो को लाभ मिला,
जिन्होंने लिया था आरक्षण पूछो उनसे क्या लाभ मिला,
कर्म से बड़ा नहीं कोई साधक हम कर्मो को जलाएंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

भ्रष्टाचार, मंहगाई, बलात्कार, आतंकवाद, आरक्षण,
किससे लड़ जाये किससे बच जाये विचलित है यह मन,
जो सुख संपन्न मजबूत यहाँ वह मांग रहा आरक्षण,
गरीब भूखा बिन भोजन एक टुकड़ा ढूढे ढकने को तन,
आरक्षण की रोटी खाकर देश को कमजोर बनायेंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

आरक्षण का बीज यहाँ हम जाति धर्म में डालेंगे,
जो हमको आरक्षण देगा हम वोट उसी को डालेंगे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh